बिहार : अस्पताल में नहीं मिला बेड, शौचालय में जना बच्चा

आरा (भोजपुर) : आरा सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने देनेवाली घटना सामने आयी है. दर्द से छटपटा रही एक गर्भवती आरा सदर अस्पताल में डिलिवरी वार्ड में जांच करवाने के लिए पहुंची, लेकिन उसकी जांच नहीं की गयी और उसे एक वार्ड से दूसरे वार्ड में दौड़ाया गया. दर्द से छटपटा रही महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:12 AM
आरा (भोजपुर) : आरा सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने देनेवाली घटना सामने आयी है. दर्द से छटपटा रही एक गर्भवती आरा सदर अस्पताल में डिलिवरी वार्ड में जांच करवाने के लिए पहुंची, लेकिन उसकी जांच नहीं की गयी और उसे एक वार्ड से दूसरे वार्ड में दौड़ाया गया. दर्द से छटपटा रही महिला व उसके परिजन भर्ती के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी.
इसी बीच महिला शौचालय गयी और सदर अस्पताल के शौचालय में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने हंगामा भी किया. कमला देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल में लेकर गये. परिजन उसे डिलिवरी रूम में भर्ती करवाने के लिए गये, लेकिन नर्सों व कर्मियों ने उसे भर्ती नहीं और वार्ड के बाहर बैठाये रखा. परिजन भर्ती करने के लिए इधर-उधर गुहार लगा रहे थे.
परिजनों ने कहा कि कई बार कहने के बाद भी उसे भर्ती नहीं लिया गया. एक वार्ड से दूसरे वार्ड में उसे दौड़ाया जा रहा था. दर्द से छटपटा रही महिला ने मजबूरी में शौचालय में जाकर बच्चे को जन्म दिया. परिजनों ने बताया कि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इधर इस मामले में पूछने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मामले जानकारी ली जा रही है. अगर ऐसा हुआ है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version