बक्सर : चार फुट की मछली देख युवक बेहोश, मौत
डुमरांव (बक्सर) : कोरानसराय के मठिला गांव में गुरुवार को एक 15 किलो की मछली मिली जिसे देख एक युवक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गयी. मठिला गांव के ततवां टोली निवासी ललन तातो का पुत्र विनोद कुमार गांव के पुरवइनिया पोखरे में मछली मार रहा था. अचानक विनोद के हाथ एक बड़ी […]
डुमरांव (बक्सर) : कोरानसराय के मठिला गांव में गुरुवार को एक 15 किलो की मछली मिली जिसे देख एक युवक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गयी. मठिला गांव के ततवां टोली निवासी ललन तातो का पुत्र विनोद कुमार गांव के पुरवइनिया पोखरे में मछली मार रहा था.
अचानक विनोद के हाथ एक बड़ी मछली लगी. करीब साढ़े चार फुट लंबी तथा सांप के आकार की इस मछली को को लेकर वह जैसे ही बाहर आया वैसे ही बेहोश हो गया. इस घटना से डरे सहमे ग्रामीणों ने तत्काल रहस्यमयी मछली को काटकर जमीन में दफना दिये.