19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मौत के दिन ही मिल जायेगा मृत्यु प्रमाणपत्र

पटना : पीएमसीएच में मरीज की मौत होने पर अब परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब वार्ड में ही यह उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. यह योजना सप्ताह भर में लागू हो जायेगी. इसके लागू होने से यूनिट की […]

पटना : पीएमसीएच में मरीज की मौत होने पर अब परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब वार्ड में ही यह उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

यह योजना सप्ताह भर में लागू हो जायेगी. इसके लागू होने से यूनिट की जिम्मेवारी बढ़ जायेगी. इसके लिए सभी चिकित्सकों व कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी है. अब तक की व्यवस्था के अनुसार, मरीज की मौत के छह दिन बाद परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए कार्यालय में आवेदन देना पड़ता है. इसके बाद क्लर्क उन्हें दौड़ाने लगते हैं.

इसके लिए अनाप-शनाप पैसों की मांग होने लगती है. जो लोग पैसा देते हैं, उनका काम जल्दी हो जाता है. जो नहीं दे पाते, वे दौड़ते रहते हैं. नयी व्यवस्था में मरीज की मौत के बाद विभागाध्यक्ष वहां से उसका सारा ब्योरा कार्यालय को भेज देंगे. वहां से अधिकृत हस्ताक्षर होने के बाद सर्टिफिकेट परिजनों को उसी दिन मिल जायेगा.

प्राचार्य डॉ अमरकांत झा अमर कहते हैं, नयी योजना के तहत अब मरीज की मौत होने के तुरंत बाद एचओडी या सीनियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें