सोमवार से डीईओ कार्यालय का नया पता होगा सैदपुर
पटना. समाहरणालय स्थित डीईओ कार्यालय सैदपुर में शिफ्ट हो गया है. सोमवार को नये कार्यालय में काम भी होने लगेगा. हालांकि शनिवार को भी सभी पदाधिकारी पुराने कार्यालय में काम करते नजर आये. फाइलों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. रविवार को सभी फाइलों को नये कार्यालय में शिफ्ट कर लिया जायेगा. इसके […]
पटना. समाहरणालय स्थित डीईओ कार्यालय सैदपुर में शिफ्ट हो गया है. सोमवार को नये कार्यालय में काम भी होने लगेगा. हालांकि शनिवार को भी सभी पदाधिकारी पुराने कार्यालय में काम करते नजर आये.
फाइलों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. रविवार को सभी फाइलों को नये कार्यालय में शिफ्ट कर लिया जायेगा. इसके बाद से डीईओ कार्यालय नये सैदपुर भवन में कार्य करने लगेगा.
एक जगह होंगे सभी कार्यालय: नया कार्यालय बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कैंपस में शिफ्ट किया जा रहा है. नये डीईओ ज्योति कुमार के अनुसार सोमवार तक डीईओ कार्यालय शिफ्ट कर लिया जायेगा. इसे लेकर सभी कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किया गया है, ताकि संबंधित विभागों के कागजातों की पैकिंग कर उन्हें सुरक्षित कर नये कार्यालय में भेजा जा सके. इसके अलावा अब वीरचंद पटेल पथ पर स्थित जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय और पटेल नगर स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय भी एक जगह पर काम करने लगेगा. कभी डीइओ के तबादले की वजह से तो कभी डीएम द्वारा स्वीकृति के इंतजार में कार्यालय शिफ्टिंग का कार्य लटका रहा, जबकि कार्यालय में पर्याप्त जगह के अभाव में कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब नये कार्यालय में कर्मियों को पर्याप्त जगह मिल सकेगी.