नालंदा में ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, नौ मरे
बिहारशरीफ (नालंदा) : सोहसराय थाना क्षेत्र के बालाजी पेट्रोल पंप के पास एनएच-31 स्थित एक पुल पर मंगलवार की सुबह ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें नौ मजदूरों मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर हैं. उन्हें पटना रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची कई […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : सोहसराय थाना क्षेत्र के बालाजी पेट्रोल पंप के पास एनएच-31 स्थित एक पुल पर मंगलवार की सुबह ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें नौ मजदूरों मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर हैं.
उन्हें पटना रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने पुल के नीचे गिरे टेंपो में फंसे यात्रियों को निकाल कर सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की मौत पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.
बड़ी दरगाह जा रहे थे : वेना थाने के पैठना गांव के 16 मजदूर गांव के ही एक टेंपो से बिहारशरीफ की बड़ी दरगाह के लिए चले थे. ज्योंहि टेंपो उक्त स्थान पर पहुंचा कि पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. इससे टेंपो उक्त पुल से 30 फुट नीचे गिर गया. पुलिस ने ट्रक को दीप नगर थाना क्षेत्र के मामू भगीना के पास से पकड़ लिया. हालांकि, ट्रकचालक व खलासी भाग गये.