बिहार : ….जब टूटी क्रॉसिंग पर ही दौड़ती रहीं कई यात्री ट्रेनें
मुंगेर : जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग पर सोमवार के पूर्वाह्न एक बड़ा हादसा टल गया. यहां इस्ट केबिन के ठीक निकट हावड़ा इंड पर रेलवे पटरी की 39 नंबर क्रॉसिंग के नोज के टूटे मिलने की खबर पर अधिकारियों के होश उड़ गये और आनन-फानन में चार पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही तुरंत रोक दी गयी. साथ […]
मुंगेर : जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग पर सोमवार के पूर्वाह्न एक बड़ा हादसा टल गया. यहां इस्ट केबिन के ठीक निकट हावड़ा इंड पर रेलवे पटरी की 39 नंबर क्रॉसिंग के नोज के टूटे मिलने की खबर पर अधिकारियों के होश उड़ गये और आनन-फानन में चार पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही तुरंत रोक दी गयी. साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और टूटी क्रॉसिंग को दुरुस्त किया गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक दुरुस्त हुआ. इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही भी होती रही.