पिता-पुत्री की सड़क दुर्घटना में गयी जान
छपरा : मढ़ौरा थाने के गौरा ओपी अंतर्गत खालिसपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गयी. खालिसपुर मठिया निवासी सुरेश महतो व उनकी पुत्री नीलम उर्फ लीला कुमारी साइकिल से गौरा बाजार सामान खरीदने गये थे. सामान की खरीदारी कर वापस लौटने के क्रम में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने […]
छपरा : मढ़ौरा थाने के गौरा ओपी अंतर्गत खालिसपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गयी. खालिसपुर मठिया निवासी सुरेश महतो व उनकी पुत्री नीलम उर्फ लीला कुमारी साइकिल से गौरा बाजार सामान खरीदने गये थे. सामान की खरीदारी कर वापस लौटने के क्रम में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार दोनों पिता-पुत्री को कुचल दिया.
दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गौरा ओपी प्रभारी हरेराम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस घटना के बाद से परिजनों में मातम छा गया है. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत के कारण लोगों में काफी आक्रोश है और इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन प्रबुद्धजनों के प्रयास से सड़क जाम टाल दिया गया.