खेतान मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान, दर्जनों अवैध दुकानें हटायीं
पटना : गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से बाकरगंज-दरियापुर से जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण की खबर प्रकाशित करने के बाद नगर निगम की बांकीपुर अंचल टीम ने कार्रवाई शुरू की है. शनिवार को इन जगहों पर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी चलाकर कई अतिक्रमण दुकानों को हटाया इस दौरान अंचल की […]
पटना : गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से बाकरगंज-दरियापुर से जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण की खबर प्रकाशित करने के बाद नगर निगम की बांकीपुर अंचल टीम ने कार्रवाई शुरू की है.
शनिवार को इन जगहों पर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी चलाकर कई अतिक्रमण दुकानों को हटाया इस दौरान अंचल की टीम ने खेतान मार्केट, लंगर टोली के दर्जनों दुकानों के सामने स्थायी किये गये अतिक्रमण व निर्माण को निगम की टीम ने जेसीबी लगाकर तोड़. वहीं बुद्ध मूर्ति वाटर बोर्ड से दो गायों को पकड़ने की कार्रवाई भी की गयी.
जिसे मालसलामी गौशाला पहुंचाया गया. अंचल पदाधिकारी अब्दुल हमीद ने कहा कि अंचल की ओर से आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई बंद नहीं की जायेगी. दो बार एक ही गाय पकड़ने पर गाय को गरीबों के बांट दिया जायेगा. वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी चलती रहेगी. इसके अलावा नूतन राजधानी अंचल की ओर से मौर्या लोक परिसर से लगातार चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी.