गोपालगंज में भाकपा माले प्रत्याशी गिरफ्तार

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने आये भाकपा माले के उम्मीदवार जितेंद्र मांझी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माले नेता पर विजयीपुर के सीओ तथा बीडीओ को बंधक बनाने तथा कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप है. पुलिस इस मामले में जितेंद्र मांझी की तलाश कर रही थी. माले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 5:54 AM

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने आये भाकपा माले के उम्मीदवार जितेंद्र मांझी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माले नेता पर विजयीपुर के सीओ तथा बीडीओ को बंधक बनाने तथा कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप है. पुलिस इस मामले में जितेंद्र मांझी की तलाश कर रही थी. माले प्रत्याशी जितेंद्र मांझी नामांकन के बाद समाहरणालय से बाहर निकल रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र मांझी को तत्काल सीजेएम की अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

क्या था मामला : सितंबर, 2013 को विजयीपुर प्रखंड के छितौना टोला घाट बंधौरा के डीलर रूहैल अंसारी को अनाज बेचते गांववालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद माले नेताओं ने 24 सितंबर, 2013 को विजयीपुर ब्लॉक का घेराव किया था. इस दौरान सीओ व बीडीओ को बंधक बनाने के साथ तोड़फोड़ की गयी थी. भीड़ थानेदार डीपी आलोक समेत पुलिस अधिकारियों की पिटाई भी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version