पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि अगर वे सत्ता में आये, तो आरएसएस, भाजपा समेत अन्य सांप्रदायिक संगठनों पर प्रतिबंध लगायेंगे. लालू प्रसाद ने बुधवार को सीवान, झंझारपुर, मधुबनी और दरभंगा में भी चुनावी रैली को संबोधित किया. पटना से रैली के लिए रवाना होने के पूर्व तोगड़िया व गिरिराज सिंह के विवादित बयान को लेकर पूछे गये प्रश्न पर लालू ने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो आरएसएस, भाजपा सहित अन्य ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाये जायेंगे और उन्हें देश में दरकिनार किया जायेगा.
लालू ने गिरिराज के बारे में कहा कि वे नेता नहीं है. यही भाजपा की विचारधारा है और वह भारत में सांप्रदायिकता और फासीवाद को प्रचारित करने वाले आरएसएस का मुखौटा है.