पांच करोड़ गबन का आरोपित गिरफ्तार

पटना : पीएनबी के गांधी मैदान शाखा के पूर्व मैनेजर प्रफ्फुल कुमार सिकदर को कोलकाता में बीटी रोड में मौजूद एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है. वह अपने फ्लैट में परिवार के साथ रह रहे थे. 65 साल के पूर्व मैनेजर पर ड्यूटी के दौरान 5 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. ड्यूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 9:43 AM
पटना : पीएनबी के गांधी मैदान शाखा के पूर्व मैनेजर प्रफ्फुल कुमार सिकदर को कोलकाता में बीटी रोड में मौजूद एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है. वह अपने फ्लैट में परिवार के साथ रह रहे थे. 65 साल के पूर्व मैनेजर पर ड्यूटी के दौरान 5 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. ड्यूटी के दौरान 5 करोड़ रुपये को करेंसी चेस्ट में डाला जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.

इसके बाद वर्ष 2008 में गांधी मैदान थाने में गबन का केस दर्ज हुआ था. केस दर्ज होने के बाद से ही प्रफ्फुल कुमार सिकदर पटना छोड़कर भाग गये थे. वह काफी दिनों तक तो गुवाहाटी में रहे. फिर कोलकाता में अपना फ्लैट खरीद कर परिवार के साथ रह रहे थे.

वहीं पुलिस को इनकी तलाश थी. पिछले दिनाें इनका लोकेशन ट्रेस हुआ. पटना पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची और लोकल पुलिस की मदद से प्रफ्फुल को गिरफ्तार किया गया. गबन के इस केस में कुल 14 लोग आरोपी बनाये गये थे. जिसमें से 12 लोग पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पूर्व मैनेजर की गिरफ्तारी तेरहवीं गिरफ्तारी है. अब एक आरोपी की तलाश हो रही है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने प्रफ्फुल को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version