भाजपा से संबंध कभी नहीं बन सकता : नीतीश

आलमनगर (मधेपुरा) : स्थानीय पानी टंकी मैदान में गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के साथ जदयू का गंठबंधन सिद्धांत के आधार पर हुआ था. लेकिन भाजपा ने जब अपने आप को नये अवतार में प्रकट किया तो मैंने गंठबंधन तोड़ दिया. अब दोबारा कभी भी भाजपा से कोई संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:31 AM

आलमनगर (मधेपुरा) : स्थानीय पानी टंकी मैदान में गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के साथ जदयू का गंठबंधन सिद्धांत के आधार पर हुआ था. लेकिन भाजपा ने जब अपने आप को नये अवतार में प्रकट किया तो मैंने गंठबंधन तोड़ दिया. अब दोबारा कभी भी भाजपा से कोई संबंध नहीं बन सकता है.

चाहे इसके लिए जो भी कुरबानी देनी होगी हम देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुङो बिहारवासी के लिए सोचना और करना पड़ता है. लेकिन कुछ नेता अपने परिवार के लिए सोच रहे हैं. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेवजह के नारे और अफवाहों को फैलाकर बिहार की जनता को ठगना चाहते हैं. सभा में योजना विकास एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जनता विकास चाहती है और नीतीश कुमार विकास करना जानते हैं. आलमनगर विधानसभा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार इस विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.

सभा को जयप्रकाश सिंह, मो हाजी, अब्दुल सत्तार, प्रमोद प्रभाकर, सियाराम यादव, सुबोध ऋषिदेव, चंद्रशेखर आजाद, मणि मंडल, कामेश्वर पासवान, राजकुमार साह, अशोक साह, अरुण सिंह, अजय कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version