10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह को मिली अग्रिम जमानत

पटना : भाजपा नेता गिरिराज सिंह को आज कुछ राहत मिली जब पटना की अदालत ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके कथित नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए उन्हें अग्रिम जमानत दे दी. पटना जिला और सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार ने जन प्रतिनिधित्व कानून, 1950 और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) के तहत 21 अप्रैल को […]

पटना : भाजपा नेता गिरिराज सिंह को आज कुछ राहत मिली जब पटना की अदालत ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके कथित नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए उन्हें अग्रिम जमानत दे दी. पटना जिला और सत्र न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार ने जन प्रतिनिधित्व कानून, 1950 और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) के तहत 21 अप्रैल को पटना हवाईअड्डा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के संदर्भ में सिंह को जमानत दी.

नीतीश कुमार सरकार में पूर्व मंत्री रहे सिंह 19 अप्रैल को झारखंड के देवघर जिले में एक चुनावी सभा के दौरान यह कह कर विवादों में आ गए थे कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. सिंह के वकील जर्नादन राय ने अदालत के सामने दलील दी कि उनके मुवक्किल सक्षम प्राधिकार के समक्ष पहले ही कारण बताओ नोटिस का जवाब दे चुके हैं और उनका बयान किसी खास जाति अथवा समुदाय को लक्ष्य करके नहीं दिया गया.

उनके नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए देवघर, बोकारो और पटना में उनके खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बोकारो अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

इधर, सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची बोकारो पुलिस को निराशा हाथ लगी. काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस टीम को वह हाथ नहीं लगे. टीम ने काफी चालाकी के साथ गुरुवार की अहले सुबह ही उनके 15 सकरुलर रोड स्थित आवास में सचिवालय पुलिस की मदद से छापेमारी की, लेकिन वे अपने घर पर मौजूद नहीं थे. बताया जाता है कि बोकारो पुलिस की टीम में एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा व पांच जवान थे. वे सभी देर रात सचिवालय थाना पहुंचे और वहां से सचिवालय पुलिस की टीम को साथ लेकर सभी करीब तीन बजे सुबह पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचे, जहां दो घंटे तक पुलिस टीम को बाहर ही रहना पड़ा, क्योंकि किसी ने आवास का मुख्य दरवाजा नहीं खोला.

सुबह करीब पांच बजे गिरिराज सिंह के सरकारी अंगरक्षक रुपकमल सिंह ने गेट खोला, तो पुलिस टीम ने अंदर प्रवेश किया. वहां पुलिस टीम की मुलाकात पूर्व मंत्री के भाई जयराम सिंह से हुई. उन्होंने जानकारी दी कि गिरिराज सिंह आवास पर नहीं हैं. वे कहां गये हैं, इसकी जानकारी नहीं दे पाये. इसके बाद पुलिस टीम ने जब आवास की तलाशी लेने का प्रयास किया, तो जयराम सिंह ने आपत्ति जतायी और सर्च वारंट की मांग की. इस बात को लेकर पुलिस टीम व जयराम सिंह के बीच काफी देर तक बक-झक होती रही.

कुर्की-जब्ती का होगा अनुरोध : जयराम सिंह ने पुलिस टीम को बताया कि गिरिराज सिंह खुद ही आत्मसमर्पण कर देंगे. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गयी. इस दौरान बोकारो पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद ने बताया कि गिरिराज सिंह को वे लोग गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे नहीं मिले. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को पकड़ने के लिए बड़हिया और पटना स्थित उनके आवास पर छापेमारी की गयी है, लेकिन दोनों जगह से वे फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अब न्यायालय से कुर्की जब्ती का अनुरोध किया जायेगा.

कहां हैं, पीए को पता नहीं

भाजपा नेता गिरिराज सिंह के 15, सकरुलर रोड स्थित आवास पर गुरुवार को सन्नाटा पसरा था. साढ़े ग्यारह बजे उनके आवास का मेन गेट खुला था और वहां भी कोई नहीं था. केवल उनके पीए पंकज कुमार व दो अन्य लोग आवास में बने कार्यालय में अपनी सीट पर बैठे थे. पंकज अपने कार्यालय में व्यस्त थे और कुछ काम निबटा रहे थे. उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि गिरिराज सिंह कहां हैं? उनसे जब पूछा गया कि नेताजी कहां हैं, तो उन्होंने अनभिज्ञता जतायी और बताया कि उनके विषय में फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं.

बड़हिया स्थित आवास पर भी छापेमारी

लखीसराय : भाजपा नेता गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी के लिए झारखंड की पुलिस ने बड़हिया पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात 10.30 बजे उनके बड़हिया स्थित आवास पर छापेमारी की. बड़हिया के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बोकारो के एसडीजेएम अमित शेखर द्वारा गिरिराज सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है. सिंह की गिरफ्तारी के लिए बुधवार की रात वेनुघाट के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व बेरमो थाने के पुलिस निरीक्षक रामजी साह बड़हिया थाना आये. छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री अपने आवास पर उपलब्ध नहीं थे. पुलिस उनके भतीजे व पड़ोसियों से पूछताछ कर वापस लौट गयी.

– सुबह तीन बजे पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंची थी पुलिस टीम

– दो घंटे के इंतजार के बाद खोला गया आवास का गेट

– बोकारो के कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए आज होंगे रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें