पटना: स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को डॉक्टरों की बहाली की उम्र सीमा 14 वर्ष बढ़ाने के लिए सामान्य प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद ढ़ाई सौ नये चिकित्सकों की बहाली के लिए आवेदन मांग किया जायेगा.
फिलहाल, चिकित्सक नियुक्ति की आयु 37 वर्ष है, जिसे बढ़ा कर 51 वर्ष करने की योजना बनायी गयी है.
इस प्रस्ताव को बनाने का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक डॉक्टर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सके. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रस्ताव सामान्य प्रशासन को भेज दिया गया है. इसके बाद स्वीकृति मिलने पर नयी बहाली की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा.