ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के परमानंदपुर गांव में गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना में बाइक पर सवार वैशाली जिले के जंदाहा थाने के शाहरपुर गांव निवासी सैनिक संतोष कुमार सिंह (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं बाइक पर सवार नौ साल की बच्ची जिया गंभीर […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के परमानंदपुर गांव में गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना में बाइक पर सवार वैशाली जिले के जंदाहा थाने के शाहरपुर गांव निवासी सैनिक संतोष कुमार सिंह (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं बाइक पर सवार नौ साल की बच्ची जिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद चालक तेजी से ट्रैक्टर को एनएच की ओर लेकर भाग निकला. स्थानीय लोग बच्ची को कफेन के एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.