महनार में व्यवसायी को मारी गोली, रेफर

महनार (वैशाली) : महनार थाने के घाट किनारे रोड में अटैची व्यवसायी को शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने साइलेंसर युक्त हथियार से गोली मार दी. श्रवण जायसवाल महनार घाट किनारा रोड मुहल्ले का निवासी व महनार के पूर्व वार्ड पार्षद व पूर्व लोजपा नगर अध्यक्ष अजय जायसवाल के भाई हैं. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:24 AM
महनार (वैशाली) : महनार थाने के घाट किनारे रोड में अटैची व्यवसायी को शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने साइलेंसर युक्त हथियार से गोली मार दी. श्रवण जायसवाल महनार घाट किनारा रोड मुहल्ले का निवासी व महनार के पूर्व वार्ड पार्षद व पूर्व लोजपा नगर अध्यक्ष अजय जायसवाल के भाई हैं. इधर, आक्रोशित लोगों ने महनार बाजार को बंद कर मदन चौक स्थित पुलिस चौकी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान महनार बाजार में अफरा-तफरी मची रही.
जानकारी के अनुसार, महनार घाट किनारे रोड स्थित मकान में श्रवण जायसवाल की वीआईपी अटैची की दुकान है. शुक्रवार की शाम 6:02 बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी अटैची खरीदने का बहाना कर उसकी दुकान पर पहुंचे.
दुकान में बाहर रखी अटैची पसंद नहीं होने का झांसा देकर अटैची देखने दुकानदार के साथ गोदाम तक पहुंच गया. इसी दौरान एक अपराधी ने साइलेंसरयुक्त हथियार से फायरिंग करने लगे. व्यवसायी के कनपटी में दो गोलियां लगीं और वह लहूलुहान होकर गोदाम में ही गिर गया. दुकान से दो युवकों को भागते देख व्यवसायी का पुत्र गोदाम में पहुंचा और पिता को घायल देख शोर मचाना शुरू किया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है.
एक अपराधी को गोदाम के अंदर गोली चलाने के बाद भागते हुए देखा गया है. उसने चेहरा छुपाने के लिए नकाब पहन रखा है. दुकान के पास ही दूसरा अपराधी बाइक लेकर खड़ा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी महनार घाट की ओर भाग निकले हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त करने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version