नीतीश ने कहा, पासवान जैसा पलटीमार नेता कभी नहीं देखा

खगडिया (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने पर आज लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान को आडे हाथ लिया और कहा कि पासवान राजनीतिक कलाबाजी में माहिर हैं. नीतीश ने यहां परबट्टा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘पासवान न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी कभी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 3:50 PM

खगडिया (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने पर आज लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान को आडे हाथ लिया और कहा कि पासवान राजनीतिक कलाबाजी में माहिर हैं.

नीतीश ने यहां परबट्टा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘पासवान न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी कभी इस बात का जिक्र करना नहीं भूले कि उन्होंने 2002 में गोधरा कांड के बाद भडके दंगों को लेकर राजग को छोड दिया था. लेकिन अब वह भाजपा से मिल गये हैं और नरेंद्र मोदी का जयगान कर रहे हैं जो व्यक्ति 2002 के नरसंहार के पीछे था.’’

खगडिया से ताल्लुक रखने वाले पासवान पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी ने ऐसा पलटीमार नेता कभी देखा नहीं.’’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘वह अपनी हर चुनावी सभा में कहते रहे हैं कि इस लोकसभा चुनाव में नीतीश कोई कारक नहीं है. अगर ऐसा है तो उन्हें हर जगह मेरा नाम लेने की जरुरत क्यों पड रही है?’’ राजद के बागी विधायक सम्राट चौधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राजद विधायक ने चुनाव आयोग के समक्ष यह उचित बिंदु उठाया था कि चारा घोटाले में दोषी ठहराये जा चुके लालू प्रसाद एक राजनीतिक दल की अगुवाई कैसे कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version