सैप जवान के थैले से डेढ़ लाख रुपये उड़ाये

बिहटा . ब्लेड मरवा गिरोह ने एक बार फिर बिहटा की बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाया. शनिवार को बदमाशों ने एसबीआई के मुख्य शाखा से सैप जवान शंकर कुमार सिंह के थैले से डेढ़ लाख रुपये और रिटायर रेलवे कर्मचारी राजेश्वर प्रसाद के थैले से 10 हजार रुपये व पेंशनपत्र सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 10:18 AM

बिहटा . ब्लेड मरवा गिरोह ने एक बार फिर बिहटा की बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाया. शनिवार को बदमाशों ने एसबीआई के मुख्य शाखा से सैप जवान शंकर कुमार सिंह के थैले से डेढ़ लाख रुपये और रिटायर रेलवे कर्मचारी राजेश्वर प्रसाद के थैले से 10 हजार रुपये व पेंशनपत्र सहित अन्य कागजात उड़ा लिये.

इधर, पीड़ित के आवेदन पर बिहटा थाने में मामला दर्ज कर कर अपराधियों की खोजबीन में पुलिस जुट गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के विशनपुरा गांव निवासी सैप जवान शंकर कुमार सिंह ने अपनी बेटी की शादी भोजपुर के गड़हनी में तय की थी.

बेटी की शादी में खर्च के लिए शनिवार को एसबीआई, बिहटा बाजार की मुख्य शाखा में अपने खाता से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर रुपये को थैले में रख कर पत्नी और बच्ची के साथ बैंक से निकल कर बिहटा बाजार में पहुंचे थे. बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान आधा दर्जन युवकों ने उनलोगों को चारों तरफ से घेर कर लिया. भीड़ को अचानक देख घबरा गये. जब भीड़ छंटी तो देखा कि उनका थैला फटा हुआ है और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये व आवश्यक कागजात गायब हैं.

वहीं, नौबतपुर थाना क्षेत्र के चरा निवासी रेलवे से रिटायर राजेश्वर प्रसाद ने भी बिहटा एसबीआई की मुख्य शाखा में अपने खाता से 10 हजार रुपये निकाल कर झोला में रख कर बिहटा बाजार रहे थे कि उचक्कों ने ब्लेड मार कर रुपये उड़ा लिये. राजेश्वर प्रसाद को इस बात की भनक तब लगी जब वे किराना दुकान पर समान ले रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघव दयाल ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version