सुप्पी (सीतामढ़ी) : पुलिस ने शनिवार की रात बागमती नदी के अख्ता घाट से नेपाली शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर कारोबारी भागने में सफल रहे. शराब को नाव से नेपाल के ब्रह्मपुरी व सेंढ़वा हाथीऔल से गुजरने वाली बागमती नदी से भारतीय सीमा में लाया गया था. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने दो हजार नेपाली सौंफी शराब बरामद की है, जो प्लास्टिक के बोरे में रख कर लायी जा रही थी.
सूचना के आधार पर अख्ता घाट से शराब व नाव को जब्त किया गया. अंधेरा व पानी के चलते कारोबारी व नाविक भागने में सफल रहे.
कारोबारी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. छापेमारी में दारोगा राजेन्द्र राम, शौकत अली व उमाकांत सिंह के अलावा सशस्त्र पुलिस बल मौजूद था. यहां बता दें कि विगत माह भी बागमती नदी के सोनाखान घाट से पुलिस ने 1130 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ नाव को जब्त किया था.