जहानाबाद में मामूली विवाद में मीट कारोबारी को मारी गोली, रेफर
जहानाबाद : शहर के गड़ेरियाखंड मुहल्ले के गबड़ीपर इलाके में रविवार को पूर्वाह्न मामूली विवाद में दो मीट कारोबारियों के बीच विवाद हो गया. इस बीच एक कारोबारी ने फायरिंग की, जिसमें मो शकील कुरैशी को गोली लग गयी. उसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. उसके दायें गर्दन के नीचे कॉलर बांड […]
जहानाबाद : शहर के गड़ेरियाखंड मुहल्ले के गबड़ीपर इलाके में रविवार को पूर्वाह्न मामूली विवाद में दो मीट कारोबारियों के बीच विवाद हो गया. इस बीच एक कारोबारी ने फायरिंग की, जिसमें मो शकील कुरैशी को गोली लग गयी. उसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.
उसके दायें गर्दन के नीचे कॉलर बांड के पास गोली लगी है. गोली फंसी हुई हालत में उसे पटना रेफर किया गया है. घटना का वास्तविक कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसके शाही सशस्त्र बलों के साथ अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने फिलहाल बताया है कि दो दुकानदारों के बीच हुए मामूली विवाद में गोली मारने की घटना हुई है.