शेखपुरा.
लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाने से अरियरी थाने तक अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में दारोगा सुबोध पासवान पर लखीसराय जिले की युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती शेखपुरा स्थित महिला थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि अक्तूबर, 2012 में लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाने में तैनात आरोपित दारोगा से विवाह की बात चली थी.पीड़िता के पिता आर्थिक रूप से अक्षम होने की बात कह रिश्ते की बात समाप्त कर दी. इसके बाद अक्तूबर में ही दारोगा ने युवती से मोबाइल पर शादी रचाने की इच्छा जतायी और दोस्ती बढ़ाने लगा.
शादी का प्रलोभन देकर उसे 30 जनवरी, 2013 को सूर्यगढ़ा थाने में बुलाया और शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया. इसके बाद से लखीसराय एवं जमालपुर के होटलों में बुला कर कई बार संबंध बनाये. हद तो तब हो गयी, जब शेखपुरा के अरियरी थाने में पोस्टिंग के बाद भी दारोगा युवती को यहां बुलाता रहा. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब दारोगा अपनी शादी कहीं और सेट कर लिया. इसकी भनक मिलते ही पीड़ित युवती शेखपुरा के महिला थाना पहुंच कर 20 अप्रैल को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी. इस घटना को ले महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने दो दिन पूर्व पीड़िता द्वारा आवेदन वापस लेने एवं सुलह कर लेने की बात कही है. हालांकि पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शेखपुरा पुलिस मामले को दबाने में जुटी है. गुरुवार को पीड़िता को पूछताछ के लिए बुलाया गया, परंतु थाना कैंपस में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर समझौते के लिए दबाव बनाया जाता रहा. फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं.