थाने में लगी आग, 135 कारतूस जल कर राख

ब्रrापुर (बक्सर). ब्रrापुर प्रखंड के नैनीजोर थाने के झोंपड़ीनुमा भवन में गुरुवार की रात आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. शुक्रवार की सुबह इंस्पेक्टर थाना पहुंचे और जले हुए सामान की सूची तैयार की. पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात 10:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 10:42 PM
ब्रrापुर (बक्सर).
ब्रrापुर प्रखंड के नैनीजोर थाने के झोंपड़ीनुमा भवन में गुरुवार की रात आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. शुक्रवार की सुबह इंस्पेक्टर थाना पहुंचे और जले हुए सामान की सूची तैयार की. पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात 10:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन राइफल के 135 कारतूस, पुलिसकर्मियों कीवरदी, कपड़े, दो हजार नकद समेत मालखाने में रखे तीन मोटरसाइकिल सहित कई सामान जल कर राख हो गये.
थाना खुले आसमान के नीचे आ गया है. पुलिसकर्मी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. थानाध्यक्ष मुरारी पाठक ने बताया कि आग लगने से सभी सामान जल गये. हालांकि, 250 कारतूस में से 115 ही बचाये जा सके. इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान पुलिस लगा रही है. दियारे की सुरक्षा के लिए 1989 में नैनीजोर में थाने की स्थापना की गयी थी. तब से आज तक फूस की पलानी में थाना चल रहा था. भोजपुर जिले की जमीन में मड़ई लगा कर थाने की शुरुआत की गयी थी. तब से यह थाना बक्सर जिले के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है. लेकिन, अब तक थाने के लिए कोई जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है और न ही इसे अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ वर्ष पूर्व भवन निर्माण के नाम पर राशि भी आयी हुई थी, लेकिन जमीन के अभाव में राशि लौट गयी. इसके कारण पुलिसकर्मियों को अभी तक समस्या ङोलनी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version