नीतीश कुमार ने दिया जातिवाद को बढ़ावा

हसनपुर, समस्तीपुरः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, बिहार में नीतीश सरकार ने दलित को महादलित बना कर जातिवाद को बढ़ावा दिया. विकास का झूठा प्रचार कर रहे हैं. 12 वर्ष पूर्व हुए गोधरा कांड में अदालत ने नरेंद्र मोदी को बरी कर दिया, लेकिन विरोधी उन्हें सांप्रदायिक कहते हैं, जबकि कांग्रेस, राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 3:18 AM

हसनपुर, समस्तीपुरः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, बिहार में नीतीश सरकार ने दलित को महादलित बना कर जातिवाद को बढ़ावा दिया. विकास का झूठा प्रचार कर रहे हैं. 12 वर्ष पूर्व हुए गोधरा कांड में अदालत ने नरेंद्र मोदी को बरी कर दिया, लेकिन विरोधी उन्हें सांप्रदायिक कहते हैं, जबकि कांग्रेस, राजद व जदयू के शासन में भी दंगे हुये. उसकी चर्चा कोई नहीं करता. पासवान स्थानीय उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री की सहमति से पारित आदेश को फाड़ फेंकने पर पार्टी के वरीय नेतावाहवाही करते हैं. सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं, लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेरने का आग्रह करते हुए खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से राजग गंठबंधन के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को जिताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता मनोरंजन राय ने की. संचालन हीरा सिंह ने किया.

मौके पर भाजपा नेत्री सुनीता सिंह, अजरुन प्रसाद यादव, राम नारायण मंडल, ललन यादव, बैजनाथ शर्मा, मनोज सिंह लल्लू, गायत्री सिंह, पंकज राय, श्याम सुंदर सिंह, सुधाकर सिंह, राम बालक महतो, अरविंद महतो, संजय गुप्ता, धनंजय झा, पिंकू सिंह, सुभाष यादव, संजय पोद्दार, मो दाउत आदि थे.

Next Article

Exit mobile version