नीतीश ने कहा,न कमल खिलेगा न लालटेन जलेगी
बिरौल/अलीनगर/घनश्यामपुर, दरभंगाः लोकसभा चुनाव से देश का भविष्य तय होगा. राज्य में न लालटेन जलेगा, न कमल खिलेगा. पंजा पर भी शिकंजा कस गया है. तीन निशाने पर चलाइये. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गौड़ाबौराम प्रखंड के नाड़ी भदौन में जदयू प्रत्याशी संजय कुमार झा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए […]
बिरौल/अलीनगर/घनश्यामपुर, दरभंगाः लोकसभा चुनाव से देश का भविष्य तय होगा. राज्य में न लालटेन जलेगा, न कमल खिलेगा. पंजा पर भी शिकंजा कस गया है. तीन निशाने पर चलाइये. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गौड़ाबौराम प्रखंड के नाड़ी भदौन में जदयू प्रत्याशी संजय कुमार झा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहीं.
उन्होंने कहा, मुझे सांप्रदायिकता एक मिनट के लिए भी पसंद नहीं है, जब भाजपा ने कश्मीर में 370, समान आचार संहिता एवं अयोध्या मामलों को किनारा करके हाथ मिलाया था, तो हमने मिलकर सरकार बनायी, जब वह अपना नया रूप दिखाने के लिए हरकत करना शुरू किया तो हमने उनसे रिश्ते तोड़ लिये. कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि बाद में मैं फिर भाजपा में मिल जाऊंगा, लेकिन मैं उन्हें साफ तौर पर सुनाना चाहता हूं कि मिलना तो दूर, हम मिट्टी में मिल जायेंगे पर उनसे नहीं मिलेंगे.
उन्होंने बिना नाम लिए कहा, 15 वर्षो के पति-पत्नी के कार्यकाल के कामों को मेरे साढ़े आठ वर्षो के कार्यकाल से तुलना करें. तराजू के पलड़े पर रखकर. यदि मेरा पलड़ा भारी हो तो ही मुझे वोट दें. उन्होंने लगे हाथ यह भी कह दिया, कार्य करने के बाद भी यदि लोग वोट नहीं देंगे, तो लोग विकास की बात करना छोड़ देंगे. आगे कहा कि सप्रंग या भाजपा का राज होगा तो गरीबों के लिए नहीं पूंजीपतियों के लिए नीतियां बनेंगी. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात दुहराते हुए अपनी उपलब्धियों में विद्यालय, हॉस्पिटल, सड़क, विधि व्यवस्था में सुधार के साथ महिला आरक्षण व सशक्तीकरण और विद्यालयों में लड़कियों की अच्छी भागीदारी को गिनाया.
सभी वर्गो के कल्याण होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कहीं कीचड़ नहीं होगा तो चकाचक में कमल कैसे खिलेगा. बिजली अच्छी मिल रही है और और अच्छी मिलने वाली है फिर लालटेन जलाने की जरूरत क्या है. कहा कि उम्मीदवार संजय कुमार झा की जीत पक्की कराने के लिए उन्होंने लोगों के हाथ उठवाकर समर्थन मांगा. सभा की अध्यक्षा गौड़ाबौराम प्रखंड अध्यक्ष हीरा सिंह ने की. सीएम के अलावा मंत्री नीतीश मिश्र, विधायक इजहार अहमद व प्रत्याशी संजय झा ने संबोधित किया.