अपराधियों को पकड़वाने पर अधेड़ की गला दबा हत्या
बेगूसराय : मुफस्सिल थाने के सूजा गांव में अपराधियों ने रविवार की रात गला दबाकर अधेड़ की हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान सूजा वार्ड 50 वर्षीय मलहु महतो के रूप में हुई है. वह घर से कुछ दूरी पर रोड किनारे पान-बीड़ी की दुकान चलाता था. ग्रामीणों ने बताया कि 27 नवंबर को […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाने के सूजा गांव में अपराधियों ने रविवार की रात गला दबाकर अधेड़ की हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान सूजा वार्ड 50 वर्षीय मलहु महतो के रूप में हुई है. वह घर से कुछ दूरी पर रोड किनारे पान-बीड़ी की दुकान चलाता था. ग्रामीणों ने बताया कि 27 नवंबर को चार बदमाश उनकी दुकान पर आये थे. हथियार का भय दिखाकर उनसे रंगदारी की मांग की थी.
इसकी दौरान लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि एक बदमाश टार्जन कुमार भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया था. परिजनों का आरोप है कि टार्जन ने ही बदमाशों के साथ मिलकर मलहु की गला दबा कर हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. परिजनों के अनुसार, उक्त बदमाश 29 नवंबर को भी मलहु से रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर हवाई फायरिंग की थी. तभी से टार्जन ने मलहु महतो को टारगेट पर ले लिया था.