मतदान से 24 घंटे पहले सील होगी नेपाल सीमा
पटना: राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती का काम शुरू कर दिया है. 30 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. नेपाल सीमा को मतदान से 24 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा. […]
पटना: राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती का काम शुरू कर दिया है. 30 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. नेपाल सीमा को मतदान से 24 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब सवा सौ कंपनियों के साथ बीएमपी की 74 कंपनियों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा सशस्त्र जिला पुलिस बल व होमगार्ड के भी करीब 45 हजार जवान तैनात होंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्य पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में भी सेना के दो हेलीकॉप्टर आसमान से जमीन पर होनेवाली सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इन्हें दरभंगा व मधेपुरा से ऑपरेट किया जायेगा. पुलिस गश्ती के लिए मोटरबोट और स्वचालित नौकाओं के इंतजाम किये गये हैं. दियारा इलाकों में बिहार सैन्य पुलिस के घुड़सवार दस्तों की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा बलों की तैनाती का काम 28 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा.
4000 लोग गिरफ्तार
सीमाई इलाकों के आपराधिक छविवाले करीब पांच हजार लोगों से आइपीसी व सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत बांड भरवाया जा चुका है. करीब साढ़े तीन हजार लाइसेंसी हथियारों को भी थानों में जमा कराने का फरमान जारी कर किया जा चुका है. सातों संसदीय क्षेत्र से चार हजार से भी अधिक आपराधिक छवि के लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तारी का काम अब भी जारी है.
सीमा पर हो रही सघन तलाशी
चौथा चरण का मतदान जिन क्षेत्रों में होना है, वे नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं. इनमें झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर (सुरक्षित), मधेपुरा, खगड़िया व बेगूसराय संसदीय क्षेत्र शामिल हैं. इनमें झंझारपुर और मधुबनी की सीमा नेपाल से लगी है. बिहार की नेपाल से लगी खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के जवानों ने सीमा पार करनेवाले लोगों की सघन तलाशी लेने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही सीमा को पार करनेवाले सभी वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.