चुनाव बाद मेट्रो रेल व महानगर प्लान का काम
पटना. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कई परियोजनाएं धरातल पर उतरने लगेंगी. इनमें मेट्रो रेल और पटना महानगर योजना प्रमुख हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने ऐसी परियोजनाओं का खाका तैयार कर लिया है. 16 मई के बाद राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही राजधानी में मेट्रो योजना पर काम शुरू हो जायेगा. मेट्रो […]
पटना. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कई परियोजनाएं धरातल पर उतरने लगेंगी. इनमें मेट्रो रेल और पटना महानगर योजना प्रमुख हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने ऐसी परियोजनाओं का खाका तैयार कर लिया है. 16 मई के बाद राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही राजधानी में मेट्रो योजना पर काम शुरू हो जायेगा. मेट्रो रेल के लिए जनता से भी सुझाव मांगे गये थे.
मेट्रो रेल परियोजना के लिए सरकार ने 18 जून,2013 को संकल्प जारी किया था. परियोजना का प्रतिवेदन तैयार करने की जिम्मेवारी राइट्स कंपनी को मिली थी. मेट्रो के डीपीआर में करीब 55 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है. हर किलोमीटर पर एक स्टेशन तैयार करने का प्रस्ताव है. मेट्रो की लंबाई 60 किमी होगी. इसके तहत पांच कोरिडोर तैयार किये जायेंगे. सबसे बड़ा मेट्रो रेल मार्ग 16 किमी का है, जो नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के नाम से जाना जायेगा. इसी तरह इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर तैयार किया जाना है.
विभाग ने 21 अक्तूबर,2013 को आम सूचना जारी कर 11 नवंबर,2013 तक सुझाव व मंतव्य मांगा था. इसी तरह से पटना महानगर प्लान की तैयारी सिपेट के द्वारा की जा रही है. महानगर प्लान के लिए गठित विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली बोर्ड ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. अब इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव बाद इसमें तेजी आयेगी.