आर्थिक अपराधा शाखा का प्राचार्य के कार्यालय, आवास पर छापा, सम्पत्ति जब्त
पटना: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने आज एक सरकारी कालेज के प्राचार्य के यहां स्थित कार्यालय और आवास पर छापा मारा और एक करोड रुपये मूल्य की सम्पत्ति जब्त की. ईओयू के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण वशिष्ठ ने सरकारी संस्कृत कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार ईश्वर के कार्यालय और बेउर क्षेत्र में उनके […]
पटना: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने आज एक सरकारी कालेज के प्राचार्य के यहां स्थित कार्यालय और आवास पर छापा मारा और एक करोड रुपये मूल्य की सम्पत्ति जब्त की.
ईओयू के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण वशिष्ठ ने सरकारी संस्कृत कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार ईश्वर के कार्यालय और बेउर क्षेत्र में उनके आलीशान आवास पर छापेमारी के बाद कहा, ‘‘हमारे दलों ने एक करोड रुपये की पंजीकृत मूल्य की सम्पत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये हैं. इन सम्पत्तियों का बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक होगी.’’
अधिकारियों ने बताया कि ईश्वर की जब्त अचल सम्पत्तियों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो महंगी सम्पत्तियां और 30 से अधिक बैंक खाते शामिल हैं. जांच से खुलासा हुआ है कि प्राचार्य के परिवार ने गत कुछ वर्षों के दौरान विमान के टिकटों पर सात लाख रुपये खर्च किये.ईओयू अधिकारियों ने कहा कि ईश्वर शिक्षक बनने से पहले कालेज के छात्रों को अंकपत्र और सर्टिफिकेट दिलाने में बिचौलिये का काम करता था. ईश्वर के आधिकारिक परिसर से बडी संख्या में मुहर, सर्टिफिकेट, विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के विभिन्न तरह के फार्म बरामद किये गए.
सूत्रों ने बताया कि वह ये मुहर और दस्तावेज रखने के लिए अधिकृत नहीं था। ईओयू अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं वह फर्जी अंकपत्र और सर्टिफिकेट के गिरोह से तो नहीं जुडा था. प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून, 1988 के तहत ईओयू पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.