19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामला : दारोगा ने पीड़िता का दामन थामा

शेखपुरा. महिला थाने में गत एक सप्ताह से चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपित दारोगा के एक फैसले ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. अपने जीवन को अंतिम दावं पर लगाये लखीसराय की युवती ने आखिरकार अपने हक की लड़ाई में कामयाबी पायी. इस मामले में आरोपित अरियरी थाने में […]

शेखपुरा.

महिला थाने में गत एक सप्ताह से चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपित दारोगा के एक फैसले ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. अपने जीवन को अंतिम दावं पर लगाये लखीसराय की युवती ने आखिरकार अपने हक की लड़ाई में कामयाबी पायी.
इस मामले में आरोपित अरियरी थाने में तैनात दारोगा सुबोध कुमार पासवान ने पीड़िता का दामन थाम सात जन्मों तक साथ निभाने का फैसला लिया है. इस बाबत एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि इस घटना क्रम की जानकारी उन्हें तब मिली, जब पीड़ित महिला ने महिला थाने में दिये गये यौन उत्पीड़न से संबंधित आवेदन में लगे आरोपों को वापस लेने का लिखित आवेदन एसपी कार्यालय को दिया. इसके साथ ही आरोपित अरियरी थानाध्यक्ष ने उक्त महिला के साथ शादी रचाने के लिए छुट्टी मांगी. बहरहाल गत एक सप्ताह तक चले इस मामले में शेखपुरा थाने की पुलिस ने जिस बारीकी से दो बरबाद हो रहे जीवन को एक साथ जोड़ कर संवारने का काम किया, उसकी सराहना की जा रही है.
अरियरी थानाध्यक्ष के इस फैसले के बाद समाजसेवी मो वाहिद खान, वार्ड पार्षद उषा देवी, वरिष्ठ पत्रकार गंगा कुमार यादव ने कहा कि समाज में महिला उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर पीड़िता का उठाया गया कदम सशक्तीकरण का प्रतीक होगा. इसके साथ ही थानाध्यक्ष के इस फैसले की भी समाजसेवियों ने सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें