मुखिया हत्याकांड : सीडीआर की पड़ताल में जुटी सीबीआइ
आरा. पटना, दिल्ली व कोलकाता की सीबीआइ टीम इन दिनों संयुक्त रूप से ब्रहrोश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े सीडीआर की पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं टाइम फैक्टर और सीडीआर के मिलान कर जहां साक्ष्य के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं पड़ताल के दौरान सीबीआइ को हत्याकांड से जुड़े कई अहम […]
आरा.
पटना, दिल्ली व कोलकाता की सीबीआइ टीम इन दिनों संयुक्त रूप से ब्रहrोश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े सीडीआर की पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं टाइम फैक्टर और सीडीआर के मिलान कर जहां साक्ष्य के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं पड़ताल के दौरान सीबीआइ को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके साथ ही सीबीआइ मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के तरफ धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रही है. टीम सीडीआर की पड़ताल की. कॉल डिटेल्स रिकार्ड और टाइम फैक्टर के मिलान के क्रम में कई प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं. सीबीआइ इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान कार्य में जुटी हुई है. सीबीआइ सूत्रों की माने तो निकट भविष्य में सीडीआर पड़ताल के आधार पर मिले साक्ष्य को आधार मान कर कई प्रमुख लोगों से पूछताछ की जा सकती है. इसको लेकर सीबीआइ मॉडल के अनुसार पूछताछ को लेकर सवाल तैयार कर लिया गया है. इधर मुखिया हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ इस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पूरे दिन एसआइटी और भोजपुर पुलिस की अनुसंधान के दौरान मिले साक्ष्य और सीडीआर के पड़ताल के दौरान मिले मोबाइल नंबर को मिलान किया गया. विदित हो कि एक जून 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.