बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत
बक्सर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयी बाजार मोड़ के समीप शनिवार की सुबह बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. चालक बस के साथ भाग निकलने में सफल रहा. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौसा-बक्सर मार्ग को लगभग तीन घंटों तक जाम कर दिया. पुलिस के अनुसार सदर […]
बक्सर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयी बाजार मोड़ के समीप शनिवार की सुबह बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. चालक बस के साथ भाग निकलने में सफल रहा. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौसा-बक्सर मार्ग को लगभग तीन घंटों तक जाम कर दिया. पुलिस के अनुसार सदर प्रखंड के कृतपुरा स्थित रामजीवनगंज के वीरचंद चौधरी का पुत्र धीरज चौधरी शनिवार की सुबह बाइक से अपने गांव लौट रहा था. इस बीच चौसा की ओर से आ रही बस की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. बाद में मुफस्सिल थानाध्यक्ष के साथ सदर बीडीओ अजय शंकर मिश्र ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बीडीओ ने बताया कि मुआवजे के रूप में बीस हजार की राशि और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ की राशि दी गयी है.