जो खुद नहीं लड़ सकते चुनाव, न दें नसीहत
– सुशील मोदी व उपेंद्र कुशवाहा ने किया जनसभा को संबोधित – देश को दें मजबूत सरकार : उपेंद्र – लालू व कांग्रेस पर साधा निशाना सिमरी बख्तियारपुर : देश की आजादी के 67 वर्षो में कांग्रेस ने 60 वर्ष तक शासन किया. इस दौरान 27 हजार दंगे हुए. बावजूद कांग्रेस मुसलिम भाइयों को भाजपा […]
– सुशील मोदी व उपेंद्र कुशवाहा ने किया जनसभा को संबोधित
– देश को दें मजबूत सरकार : उपेंद्र
– लालू व कांग्रेस पर साधा निशाना
सिमरी बख्तियारपुर : देश की आजादी के 67 वर्षो में कांग्रेस ने 60 वर्ष तक शासन किया. इस दौरान 27 हजार दंगे हुए. बावजूद कांग्रेस मुसलिम भाइयों को भाजपा का भय दिखा कर वोट मांग रहे हैं. यह बातें उच्च विद्यालय मैदान में महती सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कैसर भले कल तक दूसरे पार्टी में थे, लेकिन वे एक अच्छे व्यक्ति हैं.
लालू पर हमला करते हुए कहा उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक पति-पत्नी की पार्टी कायम थी. जंगल राज कायम था. जानवरों को चारा खिलाने वाले चारा घोटाले के आरोप में जेल में बंद थे. उन्होंने कहा कि जो खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, वे दूसरे को क्या नसीहत देंगे? उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
उन्होंने अबकी बार मोदी सरकार बनाने के लिए हरेक व्यक्ति से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में तीन सौ सीट देकर मजबूत सरकार बनेगी, तब जाकर सड़क, बिजली, उद्योग व विद्यालय का संपूर्ण विकास होगा.
इधर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में एक मजबूत सरकार की जरूरत है. जो लोगों की अपेक्षा व विश्वास को पूरा कर सके. सभा में फारूख सलाउद्दीन, सैफ सलाउद्दीन, विधायक आलोक रंजन, रालोसपा जिलाध्यक्ष चंदन बागची, अरविंद कुशवाहा, अजीत योगी, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री विजय कुमार उर्फ वीएस, गोपाल शर्मा, संजीव भगत, नगर अध्यक्ष गणोश शर्मा, गौरव, चंदन, चंद्रमोहन सिन्हा, पंपल अंसारी आदि उपस्थित थे.