9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार देकर करायी थी रिटायर्ड शिक्षक की हत्या

हाजीपुर/पटना: बिदुपुर थाने के खपुरा गांव में गत तीन दिसंबर की देर शाम रिटायर्ड शिक्षक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में उपयोग किये गये पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों में बिदुपुर थाना […]

हाजीपुर/पटना: बिदुपुर थाने के खपुरा गांव में गत तीन दिसंबर की देर शाम रिटायर्ड शिक्षक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में उपयोग किये गये पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कयाम गांव निवासी सतीश कुमार और पटना जिले के कंकड़बाग निवासी अविनाश कुमार शामिल है.


पकड़े गये युवकों के पास से एक देशी पिस्टल, एक खोखा, दो मिसफायर कारतूस, सात कारतूस, दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरसत मे लेकर जब सख्ती से पुछताछ की तो उन्होंने रिटायर्ड शिक्षक सहदेव राय की गोली मार कर हत्या करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज स्थित अविनाश के घर पर छापेमारी कर हत्या में उपयोग किये गये पिस्टल को बरामद कर लिया.

पुलिस ने अविनाश कुमार की मां को भी साक्ष्य छुपाने एवं अपराधी का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की शिक्षक से पुराने विवाद को लेकर धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षक की हत्या के लिए अविनाश कुमार को 80 हजार रुपये दिये थे. एसपी राकेश कुमार ने बताया की पकड़ा गया युवक अविनाश श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास है. पूछताछ के दौरान उसने बताया की वह पटना और वैशाली जिले में करीब 20 हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस इस संबंध में पटना जिला के पुलिस ने संपर्क कर रही है. पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी की बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर मटखनाम गांव में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ जुटे है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें