जोनल कमांडर सहित तीन नक्सली धराये

पकड़ीदयाल (पूचं) : पुलिस ने पताही थाने के परसौनी से तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि छापेमारी में पकड़े गये नक्सलियों में लालबाबू उर्फ भास्कर जी उर्फ निर्भय जी उर्फ अनिल उर्फ प्रलय तथा बलराम साहनी पताही के परसौनी से पकड़े गये हैं. वहीं मुश्ताक आलम उर्फ मुस्कान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 7:05 AM
पकड़ीदयाल (पूचं) : पुलिस ने पताही थाने के परसौनी से तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि छापेमारी में पकड़े गये नक्सलियों में लालबाबू उर्फ भास्कर जी उर्फ निर्भय जी उर्फ अनिल उर्फ प्रलय तथा बलराम साहनी पताही के परसौनी से पकड़े गये हैं.
वहीं मुश्ताक आलम उर्फ मुस्कान को उन दोनों की निशानदेही पर पकड़ीदयाल से गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी श्री पांडेय एवम ए एसपी अभियान एचएस गौरव ने बताया कि भास्कर उत्तर विहार का जोनल कमांडर है तथा उत्तर विहार पश्चिमी जोनल कमेटी के सचिव है.
वहीं मुस्ताक पकड़ीदयाल में रहते हुए संगठन के लिये काम करता था. पकड़े गये नक्सली के पास से देसी पिस्टल, 315 के तीन जिंदा कारतूस,पांच डेटोनेटर, 7.62 एमएम के 10 एसएलआर के जिंदा कारतूस, लेवी मांगने की रसीद, 11 हजार रुपये, विधान सभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर, तीन मोबाइल, तीन सिम, तीन घड़ी बरामद हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version