शनिवार सबसे गरम दिन, पटना लू की चपेट में

पटना: एकाएक तापमान बढ़ने से पूरा पटना शहर लू की चपेट में आ गया है. शनिवार को इस साल अब तक का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी के अलावा गया और भागलपुर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. जिलों में सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 7:39 AM

पटना: एकाएक तापमान बढ़ने से पूरा पटना शहर लू की चपेट में आ गया है. शनिवार को इस साल अब तक का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी के अलावा गया और भागलपुर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.

जिलों में सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो सूबे में पुरवा हवा चलनी बंद हो गयी है और पछुआ हवा चल रही है. पछुआ हवा चलने के कारण ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की आशंका है.

सूर्योदय होते ही चिलचिलाती धूप निकल रही है.
सुबह आठ बजे के बाद ही चिलचिलाती धूप चेहरा झुलसाना शुरू कर दे रही है. दोपहर होते-होते, सड़क पर निकले लोग पेड़ की छाया खोज रहे होते हैं . लोगों का घरों से निकलना घरों व दफ्तरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़क पर निकले लोग पेड़ की छाया में लगी सत्तू, खीरा और ककरी दुकान पर खड़े रहते हैं, ताकि गरमी से थोड़ी राहत मिले. वहीं गरमी की तपिश में स्कूली बच्चे बेहाल हो रहे हैं. स्कूल से लौटते समय गरमी चरम पर होती है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में पछुआ हवा चलनी शुरू हो गयी है, जिससे अधिकतम तापमान बढ़ गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से पांच-छह डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है. इस स्थिति में हिट वेब चलने लगता है. फिलहाल अगले एक सप्ताह तक तापमान नीचे गिरने की संभावना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version