क्लास में आपत्तिजनक हालत में देखने पर युवक की हत्या

तिलौथू (रोहतास) : करीब 10 दिन पहले एक कॉलेज के क्लासरूम में एक छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक हालत में देखने का खामियाजा आखिर साहिल कुमार नामक एक युवक को जान देकर भुगतना पड़ा. शुक्रवार की सुबह जगदेव चौक के समीप अपराधियों ने रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र स्थित मीरा सराय निवासी 18 वर्षीय साहिल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 6:12 AM
तिलौथू (रोहतास) : करीब 10 दिन पहले एक कॉलेज के क्लासरूम में एक छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक हालत में देखने का खामियाजा आखिर साहिल कुमार नामक एक युवक को जान देकर भुगतना पड़ा. शुक्रवार की सुबह जगदेव चौक के समीप अपराधियों ने रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र स्थित मीरा सराय निवासी 18 वर्षीय साहिल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग व परिजन मौके पर जमा हो गये. इससे करीब एक घंटा यातायात बाधित हो गया. वहीं, पुलिस को परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. हालांकि, काफी मशक्कत व समझा-बुझा कर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने में कामयाब हो गयी. साहिल के चाचा प्रभुनाथ सिंह ने दो लोगों को नामजद करते हुए तिलौथू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रभार में रहे इंस्पेक्टर विलास पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असलियत का पता चल सकेगा. वैसे घटनास्थल पर कई लोग इसे दुर्घटना भी बता रहे थे, तो कुछ ग्रामीण इसे साजिश के तहत की गयी हत्या बता रहे थे.
इधर, प्राथमिकी में बताया गया है कि कॉलेज में एक छात्रा व एक छात्र को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद से ही साहिल कुमार को लगातार जान मारने की धमकी मिल रही थी. हालांकि, यह मामला काॅलेज के प्राचार्य की मौजूदगी में निबटा कर खत्म कर दिया गया था. लेकिन, मृतक के परिजनों का आरोप है कि लगातार एक हफ्ते से साहिल व उसके चाचा प्रभुनाथ सिंह को मोबाइल पर धमकियां दी जा रही थीं.

Next Article

Exit mobile version