भागलपुर :स्टेशन पर हंगामा, तोड़फोड़
छात्रों को रोकने पहुंचे जीआरपी थानाध्यक्ष व पुलिस को खदेड़ा वनांचल एक्सप्रेस में तोड़फोड़, ड्राइवर को पीटा रेलमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराने पर अड़े छात्र, नहीं मानी बात भागलपुर : रेलवे में चार साल से बहाली नहीं होने के कारण छात्रों का गुस्सा शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूट पड़ा. दोपहर साढ़े 12 बजे […]
छात्रों को रोकने पहुंचे जीआरपी थानाध्यक्ष व पुलिस को खदेड़ा
वनांचल एक्सप्रेस में तोड़फोड़, ड्राइवर को पीटा
रेलमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराने पर अड़े छात्र, नहीं मानी बात
भागलपुर : रेलवे में चार साल से बहाली नहीं होने के कारण छात्रों का गुस्सा शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूट पड़ा. दोपहर साढ़े 12 बजे ही छात्रों का जत्था नारेबाजी करते हुए स्टेशन पहुंच गया और बारी-बारी से ट्रेनों को रोकते गये. छात्रों ने कुल चार ट्रेनों को रोक दिया, जिसमें जमालपुर-मालदा इंटरसिटी, जनसेवा एक्सप्रेस, साहेबगंज भागलपुर इंटरसिटी, जमालपुर डीएमयू पैसेंजर और वनांचल एक्सप्रेस शामिल है. छात्रों को रोकने पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर व पुलिस जवानों को आक्रोशित छात्रों ने खदेड़ दिया. धक्का-मुक्की भी की.
दिन भर रेलवे स्टेशन छात्रों के कब्जे में रहा. शाम सात बज कर पांच मिनट पर रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस को भी छात्रों ने रोेक दिया और चालक के साथ धक्का-मुक्की की. चालक इंजन छोड़ कर भाग गये. शाम छह बजे से छात्र पटरी से प्लेटफॉर्म पर आकर उत्पात मचाया, जिससे यात्री सहम गये. छात्रों के डर से वनांचल एक्सप्रेस के यात्रियों ने बोगी के दरवाजे और खिड़की तक बंद कर लिये. उपद्रवियों ने पूछताछ काउंटर का शीशा तोड़ डाला.
ट्रेन छोड़ कर भागे यात्री
दोपहर बाद जिला पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया. शाम करीब छह बजे जमालपुर मालदा इंटरसिटी के यात्री वनांचल एक्सप्रेस में सवार हो गये. गुस्साये छात्रों को दौड़ते हुए पहुंचता देख जमालपुर डीएमयू में सवार यात्री कूद कर भागने लगे. ट्रेन के चालक को पीटने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गेट ही नहीं खोला. मालदा जमालपुर इंटरसिटी के अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से जमालपुर के लिए निकल गये.
दो लाख से अधिक की क्षति का अनुमान
रेल प्रशासन को इस हंगामे से दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है. एक तो टिकट लौट गया और दूसरा घंटों ट्रेनों का इंजन स्टार्ट रहने के कारण डीजल जलता रहा.
राम-जानकी मठ से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियों की चाेरी
ग्रामीणों ने बताया कि सौ साल पुरानी थी मूर्ति
पटेढ़ी बेलसर (वैशाली). बेलसर ओपी क्षेत्र के मिश्रौलिया जगदीश गांव स्थित राम जानकी मठ से गुरुवार की रात अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गयीं. चोरी गयी राम-जानकी की मूर्ति करीब 100 साल से अधिक पुरानी बतायी गयी है. मूर्ति की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.
बेशकीमती मूर्ति की चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मिश्रौलिया जगदीश गांव स्थित राम जानकी मठ घनी आबादी के बीच स्थित है. मूर्ति चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह में लोगों को हुई, जब पुजारी ने मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश किया. इस कमरे में भगवान राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित थी, उसके दरवाजे की कुंडी व ताला टूटा हुआ था और अंदर से भगवान राम-जानकी की मूर्ति गायब थी. मंदिर की देखरेख की जिम्मेदारी बगल के ही पुजारी विश्वनाथ सिंह को सौंपी गयी थी.
पुजारी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वे गुरुवार की रात 11:00 बजे के आसपास वह मंदिर के गर्भगृह में ताला बंद कर गांव अवस्थित घर सोने चल गये थे. सुबह जब वे पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था. मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पुजारी ने इसकी सूचना बेलसर पुलिस को दी.