मामा की शादी में आयी बच्ची को ट्रक ने कुचला

संवाददाता, बक्सर/चौगाईं कोरानसराय थाने के सुघर डेरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक आठ वर्षीया लड़की की मौत हो गयी. वह मामा की शादी में अपने ननिहाल में आयी थी. हादसे के समय उसके ननिहाल में दुल्हन के साथ बरात लौटी थी. हादसे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 9:27 PM

संवाददाता, बक्सर/चौगाईं

कोरानसराय थाने के सुघर डेरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक आठ वर्षीया लड़की की मौत हो गयी. वह मामा की शादी में अपने ननिहाल में आयी थी. हादसे के समय उसके ननिहाल में दुल्हन के साथ बरात लौटी थी. हादसे के बाद इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने वे कोरानसराय-डुमरांव पथ को जाम कर दिया और ट्रकचालक को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. लगभग छह घंटे के बाद बीडीओ और पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप पर जाम समाप्त हुआ.

पुलिस के अनुसार बगेन थाने क्षेत्र के रहथुआ गांव के सुरेश यादव की पुत्री सुरभि कुमारी अपने मामा की शादी में ननिहाल सुघर डेरा स्थित रामजी यादव के घर आयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बरात रविवार की सुबह जैसे ही दुल्हन के साथ सुघर डेरा लौटी, उस वक्त सुरभि किसी कार्य के लिए सड़क पार करने लगी. तभी तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया. मौके पर उसने दम तोड़ दिया. इसकी खबर मिलते ही रामजी यादव के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. महिलाएं रोने-पीटने लगीं. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. ट्रक के साथ भाग रहे चालक को युवकों ने पीछा कर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने ट्रक चालक दुर्गेश यादव को लगभग दो घंटों तक बंधक बनाये रखा. बाद में पुलिस के पहुंचने पर चालक को थाना के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना पर बीडीओ और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने सहायता राशि के साथ कबीर अंत्येष्टि राशि देने की घोषणा की, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. हादसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version