ट्रैक टूटा, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची सवारी गाड़ी
बगहा. गोरखपुर से नरकटियागंज आ रही 55072 डाउन सवारी गाड़ी सोमवार को हादसे का शिकार होने से बच गयी. मंगलपुर निवासी भीम यादव अपने बगीचे में जा रहे थे. जब वह रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, तो उन्होंने अवसानी हाॅल्ट व बगहा के बीच रेलवे ट्रैक को टूटा हुआ देखा. उसी समय गोरखपुर […]
बगहा. गोरखपुर से नरकटियागंज आ रही 55072 डाउन सवारी गाड़ी सोमवार को हादसे का शिकार होने से बच गयी. मंगलपुर निवासी भीम यादव अपने बगीचे में जा रहे थे. जब वह रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, तो उन्होंने अवसानी हाॅल्ट व बगहा के बीच रेलवे ट्रैक को टूटा हुआ देखा. उसी समय गोरखपुर से नरकटियागंज आ रही सवारी गाड़ी तेजी से आ रही थी.
युवक ने अपने लाल रंग का स्वेटर निकाल कर चालक को इशारा किया. चालक ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद चालक ने इसकी सूचना बगहा स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद को दी. स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना इंजीनियरिंग विभाग को दी. लगभग दो घंटे ट्रेन वहीं पर खड़ी रही.इसके कारण रक्सौल से दिल्ली जानेवाली सत्याग्रह एक्सप्रेस भी एक घंटे से ज्यादा बगहा स्टेशन पर खड़ी रही.