14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर ट्रिपल IT में 10वीं-12वीं पास छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग, मिलेगा जॉब, हजारों में होगी सैलरी

भागलपुर ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने बताया कि जुलाई में ट्रिपल आइटी का नया परिसर बनकर तैयार हो जायेगा. एनएसडीए के लिए एक परिसर की व्यवस्था की जायेगी.

गौतम वेदपाणि, भागलपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) भागलपुर में 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए तीन माह की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट की सुविधा दी जायेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी किशोरों के लिए शत प्रतिशत जॉब की गारंटी दी गयी है.

जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण की शुरुआत जुलाई से शुरू होगा. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) इकाई इस कार्यक्रम को आयोजित करेगी. ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने बताया कि जुलाई में ट्रिपल आइटी का नया परिसर बनकर तैयार हो जायेगा. एनएसडीए के लिए एक परिसर की व्यवस्था की जायेगी. मंत्रालय से एमओयू करने वाली लखनऊ की एजेंसी व ट्रिपल आइटी भागलपुर मिलकर इस योजना का संचालन करेगा. निदेशक ने बताया कि इस योजना से भागलपुर व बांका समेत पूरे अंग प्रदेश के बच्चे लाभान्वित होंगे.

तीन तरह के कोर्स में 60-60 सीट

ट्रिपल आइटी के निदेशक ने बताया कि एनएसडीए की ओर से तय किये गये पाठ्यक्रम में तीन का संचालन कराया जायेगा. प्रत्येक कोर्स में 60-60 सीटों पर नामांकन किया जायेगा. इस पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट भी एनएसडीए के द्वारा जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कोर्स का संचालन एक साल में तीन से चार बार किया जा सकता है. इस योजना से इलाके के ज्यादा से ज्यादा युवा लाभान्वित हों, इसके लिए प्रचार प्रसार भी चलाया जायेगा.

न्यू एजुकेशन पॉलिसी में रोजगार को बल

ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी की शुरुआत 26 दिसंबर गणतंत्र दिवस के दिन होगी. इसी दिन सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया जायेगा. निदेशक ने बताया कि पॉलिसी में जूनियर से लेकर सीनियर सेक्शन के छात्रों के उत्थान के लिए कई अच्छे निर्णय शामिल हैं. वहीं टेक्निकल एजुकेशन को लेकर कई निर्णय लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें