मनेर. मंगलवार को दिनदहाड़े मनेर थाना से 100 मीटर की दूरी पर स्थित केनरा बैंक चर्च पर के पास से स्कूल जा रही दसवीं की छात्रा को अपराधियों ने नशीले पदार्थ सुंघा बेहोश कर किडनैप कर लिया. हालांकि दानापुर के चांदमारी के पास छात्रा को छोड़कर अपराधी फरार हो गये. इस मामले में छात्रा के पिता ने थाने में लिखित शिकायत की है.
बताया जाता है कि मनेर नगर पर्षद के एक मुहल्ले की रहने वाली दसवीं की छात्रा सुबह करीब चर्च पर स्थित प्रकाश विद्यालय की पढ़ने में जाती है. रोज की तरह वह घर से स्कूल के लिए पैदल निकली थी. वह करबी साढ़े सात बजे मनेर थाना और स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित केनरा बैंक मनेर शाखा एनएच 30 के पास पहुंची थी कि एक सफेद रंग की चार चक्का गाड़ी पर सवार चार से पांच की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर छात्रा का किडनैप कर फरार हो गये.
हालांकि शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी के पास अपहरण के करीब एक घंटे बाद साढ़े आठ छात्रा को छोड़कर अपराधी फरार हो गये. होश में आने पर छात्रा ने किसी के मोबाइल से परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद परिवार वाले चांदमारी पहुंचे और छात्रा को लेकर मनेर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. इधर लोगों का कहना है कि अपराधियों को किडनैप किसी और को करना था, लेकिन गलतफहमी में उक्त छात्रा का किडनैप कर लिया.
इस घटना को लेकर छात्रा के परिवार वाले काफी डरे हैं. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि परिवार वालों ने लिखित शिकायत की है. उक्त मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना स्थल के पास सीसीटीवी फुटेज जांच कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.