Loading election data...

बिहार में निकायकर्मियों की 11 दिनों से चल रही हड़ताल स्थगित, शहरों में सफाई शुरू

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ 11 सूत्री मांगों पर वार्ता होने के बाद मंगलवार को नगर निकायकर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दी. नगर निकायकर्मियों की पिछले 11 दिनों से हड़ताल चल रही थी. हड़ताल स्थगित होने के साथ ही शहरों में सफाई का काम शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 6:55 AM
an image

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ 11 सूत्री मांगों पर वार्ता होने के बाद मंगलवार को नगर निकायकर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दी. नगर निकायकर्मियों की पिछले 11 दिनों से हड़ताल चल रही थी. हड़ताल स्थगित होने के साथ ही शहरों में सफाई का काम शुरू हो गया है. मालूम हो कि हड़ताल के कारण शहर में कचरों का ढेर लग चुका है.

उपमुख्यमंत्री से मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद बैठक

उपमुख्यमंत्री से मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि उनके हस्तक्षेप के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गयी है.

13 सितंबर को मामले का समाधान करने की बात

बुधवार को हड़ताल स्थगित करने संबंधी शपथपत्र पटना हाइकोर्ट में दिया जायेगा. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने कार्यालय में बुला कर मांगों पर वार्ता की. उनका मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय रहा. दैनिक सफाईकर्मियों को स्थायी करने, समान काम का समान वेतन सहित अन्य प्रमुख मांगों पर उपमुख्यमंत्री ने 13 सितंबर को मामले का समाधान करने की बात कही है.

हड़ताल स्थगित करने का निर्णय

हाइकोर्ट के आदेश और उपमुख्यमंत्री का आश्वासन मिलने के बाद नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक में हड़तालीकर्मियों से मशविरा के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. वार्ता में श्यामलाल प्रसाद, अमृत प्रसाद, रामयतन प्रसाद, मंगल पासवान आदि शामिल हुए.

Exit mobile version