सीतामढ़ी में फाइनेंस कंपनी से 11 लाख की लूट, अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट
जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर स्थित कटरा मोड़ के पास पांच की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी से 11 लाख 32 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की.
सीतामढ़ी. जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर स्थित कटरा मोड़ के पास पांच की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी से 11 लाख 32 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना रविवार देर रात की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस सीतामढ़ी के साथ मुजफ्फरपुर के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.
विरोध करने पर की मारपीट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कार्यालय बंद कर निकलने वाले ही थे कि पांच की संख्या में अपराधी कार्यालय में घुस गये. कार्यालय में आने के साथ ही अपराधियों ने सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की. अपराधियों ने कार्यालय में रखे करीब 11.32 लाख रुपये लूट लिये. लूट के दौरान विरोध करने पर उन लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.
लोगों की मदद से बाहर आये कर्मचारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद जाते वक्त अपराधियों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बंदकर दिया और बाहर से ताला लगा दिया. कर्मियों के हल्ला करने के बाद लोगों को मामले की जानकारी मिली और सभी कर्मी को बाहर निकाला गया. इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव और सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.