बिहार के रहने वाले लोगों को स्वास्थय मंत्री ने बड़ी खुशखबरी दी हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 90 दिनों के अंदर लगभग 400 करोड़ की लागत से राज्य में 110 नये अस्पतालों का उद्घाटन होने जा रहा है. इसमें पांच जिला मॉडल अस्पताल समेत मातृ -शिशु अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं.
स्वास्थय भवन में की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य भवन, पटना के सभागार कक्ष में शनिवार को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मंत्री ने विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 69 एफआरयू हैं और जल्द ही 40 नयी यूनिट कार्यरत हो जायेंगी. हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक राज्य में 50 प्रतिशत स्किल बर्थ अटेंडेंट हों. स्टाफ की ट्रेनिंग अधिक संख्या में कराने का आदेश दिया.
अवैध अल्ट्रासाउंड क्लिनिक बंद कराने का आदेश
पैथोलॉजी जांच की उपलब्धता पर फोकस करने का मंत्री ने निर्देश दिया. अवैध अबॉर्शन और अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को शीघ्र बंद कराने का आदेश दिया. कहा कि मार्च 2025 तक बिहार को हाइड्रोसील संबंधी समस्या से मुक्त करने का लक्ष्य है. उन्होंने हाइड्रोसील और फाइलेरिया से संबंधित टास्क को पूरा करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित अल्ट्रासाउंड मशीनों से कितनी सोनोग्राफी की जा रही है, इसकी पूरी रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया. अस्पतालों में पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इन योजनाओं की भी हुई समीक्षा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मातृ-मृत्यु दर, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत और अन्य प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मंत्री ने समीक्षा की. अधिकारियों को निरंतर निगरानी और समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल ) के एमडी धर्मेंद्र कुमार व राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत आदि मौजूद थे.