निगरानी ने रिश्वत लेते दो को पकड़ा
हिलसा के सीओ 20 हजार रिश्वत लेते धराये बिहारशरीफ : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को हिलसा के सीओ सुबोध कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. सीओ की गिरफ्तारी उनके कार्यालय से की गयी. सीओ ने नगरनौसा थाना क्षेत्र के खिरू बिगहा विशुनपुर गांव निवासी राजा बाबू कुमार […]
हिलसा के सीओ 20 हजार रिश्वत लेते धराये
बिहारशरीफ : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को हिलसा के सीओ सुबोध कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. सीओ की गिरफ्तारी उनके कार्यालय से की गयी.
सीओ ने नगरनौसा थाना क्षेत्र के खिरू बिगहा विशुनपुर गांव निवासी राजा बाबू कुमार की पत्नी रिंकु देवी से दाखिल खारिज करने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. महिला ने इसकी लिखित शिकायत पटना के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की थी.
शिकायत सत्य पाये जाने के बाद निगरानी विभाग ने एक टीम का गठन किया. बुधवार की सुबह उक्त सीओ को उनके कार्यालय से रिश्वत के रूप में नकद 20 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार सीओ को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है.