अगर मोदी को हरा नहीं पाये तो नाम बदल लेंगे लालू

नयी दिल्लीः राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अगर वो मोदी को हराने में असफल रहे और बिहार में भाजपा की सीटें कम नहीं कर पाये तो अपना नाम बदल लेंगे. लालू ने मोदी की लहर को सिरे से खारिज कर दिया. लालू का यह जवाब ओपिनियन पोल के उस सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 1:25 PM

नयी दिल्लीः राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अगर वो मोदी को हराने में असफल रहे और बिहार में भाजपा की सीटें कम नहीं कर पाये तो अपना नाम बदल लेंगे. लालू ने मोदी की लहर को सिरे से खारिज कर दिया. लालू का यह जवाब ओपिनियन पोल के उस सवाल पर आया जिसमें उन्हें सिर्फ तीन सीटें मिल रही है.

लालू ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेहड़ा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, आरजेडी ने ही मोदी की हवा निकाली थी. इस क्षेत्र में लालू प्रसाद यादव ने सांसद एम ए ए फातिमी को भाजपा के मौजूदा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है.

लालू ने जबर्दस्त आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि मतदान रूझान को देखते हुए उन्हें बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतने की उम्मीद है. लालू ने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठे दावे कर रही है कि पूरे देश में मोदी नाम की हवा है. लालू ने साल 2004 में इंडिया शाइनिंग के दौर की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जिस तरह 2004 में भाजपा असफल रही इस बार भी उसी तरह उनकी हार होगी.

Next Article

Exit mobile version