लाखों रुपये के लूट का सामान बरामद

गोपालगंज. अंतर प्रांतीय नशाखुरानी गिरोह एवं लुटेरा गैंग का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड एक महिला समेत दो लुटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के हत्थे चढ़े इस महिला के घर से लगभग 60 छोटे-छोटे बैग चार वीआइपी तथा दर्जनों सूटकेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 9:13 PM
गोपालगंज. अंतर प्रांतीय नशाखुरानी गिरोह एवं लुटेरा गैंग का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड एक महिला समेत दो लुटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के हत्थे चढ़े इस महिला के घर से लगभग 60 छोटे-छोटे बैग चार वीआइपी तथा दर्जनों सूटकेस पुलिस के हाथ लगे हैं. लाखों रुपये का कपड़ा एवं अन्य समान बरामद हुआ है. सामान के साथ पुलिस को कुछ आइडी प्रूफ भी हाथ लगे हैं, जो विभिन्न लोगों के हैं तथा इस गिरोह के शिकार बने हैं. कांड के उद्भेदन से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की सुबह तीन बजे जब बैकुंठपुर थाने के रेवतिथ गांव के निवासी शंकर सिंह आठ वर्षो से शहर के नोनिया टोली मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. पत्नी राज कुमारी देवी एवं बच्चों को साथ लेकर पटना जाने के लिए घर से निकले. पैदल ही बस स्टैंड जाने लगे. इसी बीच चार अज्ञात हमलावरों ने शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी को घेर लिया एवं समान छीनने लगे. शंकर सिंह ने विरोध किया तो उन्हें रॉड से मार कर घायल कर दिया. इसी बीच एक महिला भी वहां आ गयी एवं दंपती पर टूट पड़े एवं उनके पर्स, नकदी, मोबाइल, सोने की चेन, घड़ी छीन लिये. पीड़ित किसी तरह नगर थाना पहुंचे एवं नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित से आप बीती बतायी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा जाल बिछाया. एक घटना में शामिल महिला को पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम गिरोह में शामिल लुटेरा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार महिला नोनिया टोली मुहल्ले की मालती देवी है. पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version