पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

लालगंज नगर (हाजीपुर). लालगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान भगवानपुर पकड़ी चौक के निकट यूएसए निर्मित 7.65 बोर की अवैध लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को पकड़ा गया. पकड़े गये युवको में एक भगवानपुर पकड़ी निवासी सीताराम साह का पुत्र विकास कुमार तथा दूसरा कोवा पकड़ी निवासी पासपति सहनी का पुत्र कंचन कुमार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 10:02 PM
लालगंज नगर (हाजीपुर).
लालगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान भगवानपुर पकड़ी चौक के निकट यूएसए निर्मित 7.65 बोर की अवैध लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को पकड़ा गया. पकड़े गये युवको में एक भगवानपुर पकड़ी निवासी सीताराम साह का पुत्र विकास कुमार तथा दूसरा कोवा पकड़ी निवासी पासपति सहनी का पुत्र कंचन कुमार है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर पुलिस जब भगवानपुर पकड़ी चौक पर पहुंची, तो दोनों पुलिस को देख कर भागने लगे. जिस पर पुलिस अधिकारी और जवानों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया, जिसमें से विकास कुमार के पास से पिस्टल मिली. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों युवकों ने इसके पूर्व भगवानपुर पकड़ी चौक पर स्थित भाईजी कम्यूनिकेशन एंड जेनरल स्टोर व पान भंडार के दुकानदार राज किशोर कुमार से रंगदारी की मांग की थी. देने से इनकार करने पर दोनों ने उन पर इसी पिस्टल से गोली चलायी थी.
दोनों ने दुकानदार से 10 हजार रुपये भी लूट लिये थे. अपराधी विकास ने पुलिस पूछताछ में इसे स्वीकार भी किया. पकड़ा गया अपराधी विकास ने कहा कि उसने पिस्टल अपने साथी कंचन कुमार से एक माह पूर्व 30 हजार रुपये में खरीदी थी, जिसे उसने मुंगेर से लाकर देने की बात बतायी थी. दोनों युवकों पर पूर्व से भी दो मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version