अभिभावकों के साथ छात्रों ने किया प्रदर्शन
डुमरांव (बक्सर). टीसी नहीं मिलने से नाराज नगर के मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के छात्र-छात्रओं ने सोमवार को विद्यालय परिसर में परिजनों संग जम कर हंगामा किया. अनुमंडल मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा में कक्षा आठ पास कर चुके 233 छात्र-छात्रओं को आज तक विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से बच्चों […]
डुमरांव (बक्सर).
टीसी नहीं मिलने से नाराज नगर के मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के छात्र-छात्रओं ने सोमवार को विद्यालय परिसर में परिजनों संग जम कर हंगामा किया. अनुमंडल मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा में कक्षा आठ पास कर चुके 233 छात्र-छात्रओं को आज तक विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं़ सोमवार को परिजन के साथ छात्र-छात्र विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रधान से टीसी देने का आग्रह किया.अभिभावकों का कहना है कि नगर के सभी उच्च विद्यालयों में नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निश्चित है. ऐसे में बहुत छात्र-छात्रओं को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ सकता है. अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिससे हंगामा करना पड़ा.