दो ट्रकों की भिड़ंत चालक नदी में गिरा

बिहारशरीफ (नालंदा). दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत के दौरान एक चालक पंचाने नदी में जा गिरा. इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं उसी ट्रक पर सवार दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना दीप नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित कंचनपुर पुल के ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 10:26 PM
बिहारशरीफ (नालंदा).
दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत के दौरान एक चालक पंचाने नदी में जा गिरा. इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं उसी ट्रक पर सवार दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना दीप नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित कंचनपुर पुल के ऊपर घटी. इस हादसे में मरनेवाले चालक की पहचान तमिलनाडु राज्य के शैलम जिले के आतुर थाना क्षेत्र के अम्मान नगर निवासी राजू आर के 48 वर्षीय पुत्र लीली कुमार आर के रूप में की गयी है. जबकि हादसे में घायल दूसरा ट्रक का चालक उसी गांव का सैंथिल कुमार है. दीपनगर थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि ट्रक पटना से धनबाद जा रहा था, ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि नवादा की ओर से आ रहे एक दूसरे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में एक कांड दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. चालक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान की गयी है. इस घटना की सूचना उसके घरवालों को देने की बात थानाध्यक्ष द्वारा बतायी गयी है. घटना सोमवार की अहले सुबह घटी.
कैसे गिरा चालक पुल के नीचे
घटना जैसे घटी चालक ट्रक से कूद कर अपने दूसरे चालक मित्र की जान बचाने के फिराक में जुट गया. उसे यह समझ में नहीं आया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, यह एक पुल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुल को सड़क समझ कर वह नीचे कूदा. इसी दौरान वह सीधे पुल के नीचे पंचाने नदी में जा गिरा, जहां उसका शरीर एक बड़े वृक्ष से जा टकराया. इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.

Next Article

Exit mobile version